भाजपा के सफेदपोश करवा रहे हैं अवैध खनन-रंजीता मेहता

जगदीप (हिंद जनपथ )पंचकूला। कुमारी सैलजा की पंचकूला में 25 अप्रैल को होने वाली जनसभाओं के चलते जिले के कांग्रेसी नेताओं द्वारा ग्रामीण इलाकों मेें पहुंचकर कार्यक्रमों में पहुंचने का निमंत्रण दिया। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कोर्डिनेटर रंजीता मेहता, वरिष्ठ नेता शशी शर्मा, धनेंद्र आहलुवालिया एवं संजीव शर्मा ने जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें कुमारी सैलजा को जीताने का आग्रह किया। रंजीता मेहता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गांव भानू, बिल्ला, जसवंतगढ़, आसरेवाली, बेलवाली, बुंगा, दबकौरी, बेहड़, कनौली, टिब्बी, सबीलपुर, खेतपराली, श्यामटू, टोका, खंगेसरा, मट्टांवाली एवं कोट में लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। रंजीता मेहता ने कहा कि पांच साल पहले यह इलाका पूरी तरह खुशहाल था। मगर अब अवैध खनन की वजह से बदनाम हो चुका है। भाजपा के कई सफेदपोश गौरखधंधे से खुद को मालामाल कर रहे हैं। मगर जनता के बीच खुद को पाक साफ बताते हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि सत्ता में आने पर इन लोगों की दुकानदारी बंद की जाएगी। कानूनी खनन की ही मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस देश के पांच करोड़ अति गरीब परिवारों को न्याय योजना का लाभ देगी। इन परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सलाना 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे। ताकि ये लोग आर्थिक तौर पर संपन्न हो सके। उन्होंने हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से डटने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.