घग्गर पार सेक्टरों की समस्याएं हल करवाउंगी-सैलजा

जगदीप (हिंद जनपथ)पंचकूला। अंबाला से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि वह सांसद बनने के बाद घग्गर सेक्टरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवायेंगी। सेक्टर 25 में हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव अंजलि बंसल के साथ लोगों से मुलाकात में कुमारी सैलजा ने सांसद रतनलाल कटारिया पर एक बार फिर हमला बोला। इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर प्रताप चौधरी के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, चौधरी जगन्नाथ, पूर्व चेयरमेन बजरंग दास गर्ग, पूर्व मेयर उपेंद्र कोर आहलूवालिया, ओम प्रकाश देवीनगर, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कोऑर्डिनेटर रंजीता मेहता, अंजली बंसल,  पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूर्व पार्षद पवन मित्तल भी थे। सैलजा ने कहा कि हमारे सांसद पांच साल क्षेत्र से गायब रहे। अब जब चुनाव का समय आ गया तो उन्हें फिर क्षेत्र के लोगों की याद आ गई। सैलजा ने इस बात पर दुख जताया कि सांसद अपने विकास कार्यों की बजाय पीएम मोदी के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सांसद ने क्षेत्र के लिए कुछ किया होता तो वे विकास के नाम पर वोट मांगते लेकिन पांच साल में उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है।
सैलजा ने कहा कि अपने कार्यकाल में 100 करोड़ की लागत से इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलोजी की स्थापना मैंने की थी। जिरकपुर से परमाणु तक 412 करोड़ में नेशनल हाइवे को मंजूरी मेरे कार्यकाल में मिली। पिंजौर से कालका तक नेशनल हाइवे पर बाइपास का निर्माण मैंने करवाया था। एचएमटी पिंजौर को 1083 करोड़ का पैकेज मैंने मंजूर करवाया था। चंडीगढ़-पंचकुला से नारायणगढ़ बाया साढ़ौरा से यमुनानगर तक रेलवे लाइन के लिए 879 करोड़ रुपए मैंने मंजूर करवाए थे। सैलजा ने कहा कि सांसद महोदय केवल मेरी योजनाओं का ही श्रेय लेने में जुटे हैं। इस दौरान अंजलि बंसल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार किसी के झूठे वायदों में आने की जरुरत नहीं है। नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारियों हुए भारी नुकसान को लेकर भी सैलजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.