भाजपा-जजपा ठगबंधन के कुशासन को जड़ से उखाडऩे के लिए जरूरी:अभय चौटाला

चंडीगढ़ । इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन पार्टियों के पास अपने प्रत्याशी तक नहीं हैं, उनसे ऐलनाबाद की जनता अथवा क्षेत्र के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है?इनेलो नेता मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव अरनियांवाली, गंजा रूपाणा व रुपाणा बिश्रोईयां में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों को अलविदा कहकर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने उन्हें पार्टी चिह्न की पट्टिकाएं पहनाकर उन्हें इनेलो में शामिल करते हुए उन्हें सदैव पूर्ण मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का पूर्ण सम्मान है। अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने कई बार ऐलनाबाद का पूरा दौरा किया है और पाया है कि क्षेत्र की जनता का रूझान पूरी तरह से इनेलो के साथ है और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इनेलो में शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐलनाबाद का समुचित विकास करवाया है और भविष्य में भी शेष रहे कार्यों को पूरी प्राथमिकता से पूरा करवाकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें ऐलनाबाद की जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है और उनके लिए ऐलनाबाद की जनता के हित ही प्राथमिकता हैं। ऐलनाबाद के लोगों के साथ उनके मधुर संबंध हैं क्योंकि यहां के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं।उन्होंने आशा जताई कि ऐलनाबाद की जनता मौकापरस्त लोगों के बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि उन्हें पता है कि उनका भला केवल इनेलो ही कर सकती है। भाजपा के उम्मीदवार गोविंद कांडा और गोपाल कांडा दोनों ही मौकापरस्ती की राजनीति करते हैंगोपाल कांडा झूठ बोल रहा है कि उन पर कोई केस नहीं है जबकि 2019 के चुनाव के दौरान क ांडा ने स्वयं शपथ पत्र दिया था कि उन पर आधा दर्जन केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौकापरस्त नेता चुनावों तक ही ऐलनाबाद में रहेंगे और उसके बाद वे यहां कभी नजर नहीं आएंगे।अभय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा ठगबंधन के कुशासन को जड़ से उखाडऩे के लिए जरूरी है कि इनेलो को सत्तासीन किया जाए ताकि सही मायने में क्षेत्र व प्रदेश का विकास हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है और इससे छुटकारा चाहता है। अराजकता के माहौल में महंगाई ने आमजन का जीना दुश्वार किया है और देश प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी गई है जिन्हें अपना कोई भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आ रहा। इसके बावजूद सरकार उपरोक्त समस्याओं के प्रति उदासीन बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.