भाजपा ने दो बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

मुंबई।  भारतीय जनता पार्टी ने बगावत करने वाले नेताओं पर नकेल कसने के लिए कठोर रुख अख्तियार कर लिया है। इसके तहत भाजपा-शिवसेना गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ऩे वाले माणिकराव कोकाटे और भाऊसाहेब वाकचौरे को भाजपा से निकाल दिया गया है।  भाऊसाहेब वाकचौरे अहमदनगर जिले के शिर्डी संसदीय क्षेत्र से और माणिकराव कोकाटे नासिक संसदीय क्षेत्र से भाजपा -शिवसेना गठबंधन प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। नासिक में माणिकराव कोकाटे कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा -शिवसेना के बीच चुनावी गठबंधन में नासिक की सीट शिवसेना के कोटे में चली गई, इसीलिए कोकाटे को टिकट नहीं मिल सका था। 
अहमदनगर जिले में स्थित शिर्डी संसदीय सीट से भाऊसाहेब वाकचौरे 2009 में शिवसेना के टिकट से सांसद बने थे लेकिन 2014 में वाकचौरे कांग्रेस में शामिल हो गए थे और शिर्डी संसदीय सीट से चुनाव लड़े थे।  2014 में लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बाद वाकचौरे भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने भाऊसाहेब वाकचौरे को साईंबाबा संस्थान का अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन 2019 में शिर्डी संसदीय सीट से टिकट न मिलने पर वाकचौरे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा-शिवसेना ने अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों को प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे की सहमति से पार्टी से निकाल दिया गया है। इसकी पुष्टि भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख मुकुंद कुलकर्णी ने की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.