भिवानी नगर परिषद घोटाले में संलिप्त दोषियों को पकड़वाने व हड़पी गई राशि वसूलने की मांग को लेकर अभियान तेज

चंडीगढ़। जन संगठनों ने भिवानी नगर परिषद घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, सभी संलिप्त दोषियों को पकड़वाने व हड़पी गई राशि वसूलने की मांग को लेकर अभियान तेज कर दिया है।
जन संघर्ष समिति भिवानी व युवा कल्याण संगठन ने निरतर जारी अभियान के तहत आटो मार्केंट में सभी कारीगरों व मिस्त्रियों को साथ लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। समिति संयोजक कामरेड ओमप्रकाश व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने कहा कि इस अभियान उनके जनसंगठनों के अलावा अपने अपने तरीकों से अन्य कई सामाजिक संगठन लगे हुए हैं। कोई धरना दे रहा है, तो कोई भूख हड़ताल कर रहा है। सभी का उद्देश्य घोटालेबाजों को सजा दिलवाने व लूटी गई राशि वसूल करवाना है। प्रदर्शन के दौरान दिलबाग ग्रेवाल, बलबीर सिंह बजाड़, महेन्द्रपाल यादव, महेन्द्र सिंह प्रजापति, नरेन्द्र घनघस, अनिल शेषमां, रतन कुमार जिदल, महाबीर धनाना, फूल चन्द, ओमप्रकाश दलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.