साहित्यिक विकास के लिए किया एक दिवसीय लिटरेरी कार्यशाला का आयोजन

चंडीगढ़। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों के साहित्यिक विकास के लिए एक दिवसीय लिटरेरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने के साथ विद्यार्थियों की साहित्यिक जिज्ञासा को भी शांत किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ हरियाणवी लोक कला के विशेषज्ञ व आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक डा. रामफल चहल, गुरू जंभेवेश्वर विश्वविद्यालय के पीआर विभाग के डिप्टी डारेक्टर डा. बिजेंद्र दहिया, मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर डा. हरिकेश पंघाल, कवयित्री डा. अनिता भारद्वाज आदि ने किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. स्नेह लता, एवं सुपरवाईजर रविद्र शर्मा ने मेहमान विशेषज्ञों के साथ सरस्वती मां के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला का आगाज करते हुए सर्वप्रथम डिबेट और क्विज के विषय में अपने अनुभव और बारीकी बताते हुए गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से पहुंचे बिजेंद्र दहिया ने बताया कि जब आप किसी विषय पर बहस करते है और उसका तार्किक जवाब देते है उस वक्त यह देखने में आता है कि संबंधित विषय पर हमने कितना कार्य किया है।आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक एवं हरियाणवी साहित्य के मर्मज्ञ डा. रामफल चहल ने हरियाणवी लोक संस्कृति और हरियाणवी नाटकों की शैली पर कहा कि जब भी हम कोई हरियाणवी किरदार निभाते हैं तो सबसे पहले उसके मूल स्वभाव को समझना जरूरी हैं। वैश्य कालेज भिवानी से मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर डा. हरिकेश पंघाल ने विद्यार्थियों को मातृबोली का संस्कार करने और नैतिकता में रहकर सामाजिकता का पालन करने के बारे में बताया। उन्होंने अपनी हरियाणवी कविता का पाठ करके विद्यार्थियों को पारंपरिक संस्कारों से जोड़ा। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से सवाल किए और विशेषज्ञों ने उनकी शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला के अंतिम विशेषज्ञ के रूप में कवयित्री डा. अनिता भारद्वाज ने उपस्थित विद्यार्थियों को साहित्य की दोहा, कुंडलिया, और कविताओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे वीएम बेचैन ने साहित्य में काव्य लेखन की बारीकियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. सुरेश मलिक ने मेहमानों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। युवा कल्याण विभाग की सचिव डा. आशा पुनिया ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.