डीजीपी हरियाणा ने किया बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित

मधुबन । हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित बी स्तरीय कल्याण सभा में हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन की अनुशंसा पर पानीपत पुलिस के 5 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें समालखा के पुलिस उप-अधीक्षक प्रदीप कुमार, थाना सनौली के एसएचओ जगजीत सिंह, उप-निरीक्षक महाबीर सिंह, सहायक उप-निरीक्षक अनिल कुमार व प्रधान सिपाही देवेन्द्र कुमार शामिल हैं। इन्हें गांव अधमी में एक तेन्दुए को जीन्दा पकडऩे में सहायता करने तथा लोगों के जीवन रक्षा के लिए कत्र्तव्यनिष्ठा और साहस के लिए सम्मानित किया गया है। डीजीपी हरियाणा ने पुलिस उप-अधीक्षक प्रदीप कुमार को प्रोत्साहन पत्र तथा जगजीत ङ्क्षसह, महाबीर सिंह, अनिल कुमार व देवेन्द्र कुमार को प्रथम श्रेणी प्रशंसापत्र के जगजीत सिंह को 25 हजार रुपये व अन्य सभी को 10-10 हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि 7 मई 2022 को थाना सनौली जिला पानीपत क्षेत्र के गांव अधमी में तेन्दुआ गुस आया था। वन विभाग की टीम जब तेन्दुए को बेहोश करने की प्रक्रिया में थी तो तेन्दुए ने वन अधिकारी पर हमला कर दिया। इन सभी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वन अधिकारी की तेन्दुए से रक्षा की। तेन्दुए ने एसएचओ जगजीत सिंह पर भी पंजे से वार किया और भागने लगा इसी बीच प्रधान सिपाही देवेन्द्र ने सुझबूझ का परिचय देते हुए थाना की गाड़ी तेन्दुए के पीछे दोड़ाकर उसे गिरा दिया। वन विभाग दल ने मौका पाकर तेन्दुए को बेहोश कर दिया और अपने साथ ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.