मुख्यमंत्री खट्टर ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

सिरसा। लोकतंत्र में जब चुनाव आता है तो जनता ही प्रत्याशी का भाग्य तय करती है। सिद्धांत व सत्यता के साथ खड़े रहने वाले ही हमेशा जीतते हैं। ये उपचुनाव ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता का भाग्य तय करेगा। इसलिए आने वाली 30 अक्तूबर को वोट डालते वक्त अपने विवेक व बिना किसी डर के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कमल के सामने का बटन दबाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव रंधावा में भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कही। मनोहरलाल ने कहा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी, तब उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पारदर्शी व सुशासन का दावा किया था और पिछले सात सालों में सरकार ने अपने दावे को बरकरार रखकर जनता का विश्वास जीतने का काम किया है। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने व अन्य जनकल्याणकारी नीतियां सरकार ने लागू की हैं, स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जिसकी खुले दिल से सराहना की है। सीएम ने कहा कि अब ऐलनाबाद की जनता के पास सुनहरा अवसर आया है कि वो अपने विवेक का प्रयोग कर सरकार के साथ सांझेदारी कर ऐलनाबाद हलके के विकास का मार्ग प्रशस्त करे। 30 अक्तूबर को मतदान है और 2 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे, इसलिए इस बार एक की बजाय दो दीवाली मनाने का मौका है। जनसभा में उमड़ी भीड़ ने भी मुख्यमंत्री के आह्वान पर हाथ खड़े कर समर्थन देने को आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.