मेयर कुलभूषण गोयल ने सुयश अरोड़ा को स्कूल में किया सम्मानित

पंचकूला । नीट (एनईईटी) परीक्षा परिणाम में पंचकूला भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थी सुयश अरोड़ा को आल इंडिया में पांचवां स्थान हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। सुयश अरोड़ा ट्राइसिटी टॉपर बने हैं। सुयश अरोड़ा को शानदार परिणाम आने पर पंचकूला के मेयर एवं भवन विद्यालय के मानद महासचिव कुलभूषण गोयल ने बधाई दी और मिठाई खिलाई। इस अवसर पर भवन विद्यालय की प्रिंसिपल गुलशन कौर, पार्षद जय कौशिक सहित अन्य शिक्षक एवं सुयश अरोड़ा के परिजन मौजूद थे। सुयश अरोड़ा ने स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। सुयश अरोड़ा ने बताया कि बहन महक के बोलने अनुसार मैंने पढ़ाई पर पहले ज्यादा जोर नही दिया। जो भी स्कूल मे होम वर्क और कोचिंग संस्थान मे काम दिया जाता था उसे नार्मल समय से करता रहा हूं। नीट एग्जाम से 4 महीने पहले मैंने पढ़ाई का समय बढ़ाया और रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करना शुरू कर दी। टीचर्स और कोचिंग ट्यूटर के बोलने अनुसार हर बात को समझा और उसे प्रक्टिकल तौर पर पूरा करने का प्रयास किया। एग्जाम के लिए बिना स्ट्रेस के गया। सुयश ने बताया कि मम्मी ने हमेशा अच्छा करने के लिए कहा है, उन्होंने कभी भी डॉक्टरी या फिर किसी दूसरे काम मे जबरदस्ती जाने के लिए फोर्स नहीं किया।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.