युवाओं को करवाया जाएगा हरियाणवी संस्कृति से अवगत

जींद । आजकल बड़े बुजुर्गों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि धर्म के रीति-रिवाज, क्रियाकांड में नई पीढ़ी को कोई दिलचस्पी नहीं है और पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है। समाज दिशाहीन हो रहा है और  युवाओं को अतीत के प्रति कोई सम्मान नहीं है। ऐसे में अब खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिलेभर के युवाओं में विलुप्त हुई हरियाणवी संस्कृति भाषा को जगाने के लिए एक से 10 जून तक हैप्पी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में सायं चार से सात बजे तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा हरियाणवी संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.