रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने वर्ष 2023-24 के बजट में महिला एवं बाल विकास क्षेत्र के लिए 2047 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। यह बजट चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 10.3 प्रतिशत ज्यादा है। रंजीता मेहता ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सरकार बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टंटिग और वेस्टिंग सहित कुपोषण का सामना कर रहे बच्चों को बाल संवर्धन पोर्टल के द्वारा ट्रैक कर ऐसे मामलों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा आंगनबाडिय़ों को परिवर्तित करके और प्रारंभिक शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करके अगले दो सालों में 4000 और प्ले स्कूल जोडऩे का भी प्रस्ताव है। रंजीता मेहता ने कहा कि सरकारी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लडक़ी को 2,500 रुपये वित्तीय सहायता दी जाएगी। ग्राम पंचायत भवनों में 780 महिला संस्कृति केंद्र स्थापित किये जाएंगे। बजट में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्परों को चिरायु योजना के दायरे में लाया गया है। कामकाजी महिला होस्टल, बालगृह, नारी निकेतन को सौर ऊर्जा से बिजली व्यवस्था की योजना है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा आश्रम योजना शुरू की जाएगी। इंडस्ट्री इलाके में भी क्रेच, प्ले स्कूल शुरू किए जाएंगे। इससे काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.