राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘एचआईवी एड्स की रोकथाम’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला। राजकीय महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या प्रोमिला मालिक की अध्यक्षता में एचआईवी एड्स की रोकथाम के विषय पर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया ।
कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की डिप्टी सिविल सर्जन एवं पंचकूला डिस्ट्रिक्ट के स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी की एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मोनिका कौरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ डॉ. रुपिंदर सैनी, सीनियर मेडिकल अफसर, सब डिविजनल हॉस्पिटल, कालका भी उपस्थित थे।
डॉ मोनिका ने इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे इस भयंकर बिमारी से दूर रहा जा सकता है और अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरुक कर सकते हैं।
डॉ मोनिका के साथ उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित थे जिन्होंने हीमोग्लोबिन इत्यादि के निशुल्क टेस्ट किए।
एचआईवी एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया, जिसकी सभी दर्शकों ने खूब सराहना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडरिबन क्लब की नोडल अधिकारी, प्रोफेसर नीतू चैधरी एवं रेडरिबन क्लब के सदस्य प्रोफेसर स्वाति तथा प्रोफेसर नवनीत नैंसी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.