राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पानीपत प्रकाश उत्सव में लिया भाग

भिवानी। हिंद की चादर “श्री गुरु तेग बहादुर जी” के 400वें प्रकाश उत्सव पर पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर 24 अप्रैल 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय महोत्सव में राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी से कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें एन एस एस की एक व दो इकाई से 27 छात्राओं ने भाग लिया व एन सी सी की 13 कडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने सभी छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी। गुरु तेग़ बहादुर सिंह जी सिख धर्म के नौवें गुरु थे जिन्होंने धर्म एवं मानवता के लिए अपने प्राणो का बलिदान दे दिया था जिस कारण उन्हें हिंद की चादर भी कहा जाता है । इन्ही के पुत्र गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु बने। गुरु तेग़ बहादुर सिंह जी की 400वी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत के सेक्टर 13-17 ग्राउंड के 25 एकड़ में डेढ़ से 2 लाख संगत के बैठने के लिए अद्वितीय पंडाल बनाया गया है। मीडिया प्रभारी प्रो. अजीत कुमार ने जानकारी दीजिए इस अवसर पर प्रो. सुनीता मेहता, प्रो. परमानंद, प्रो. सविता गौड, प्रो नरेंद्र, प्रो. सीमा बुमरा, प्रो. मंजु दिसोंदिया व हेल्पर के रूप में महाविद्यालय से अशोक, हरपाल, दीपिका आदि ने भाग लिया। इसके साथ ही महाविद्यालय में चल रहे गुरु तेग बहादुर जयंती का सात दिवसीय समारोह भी संपन्न हो गया। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने सभी छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.