राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जाखू मन्दिर में की पूजा-अर्चना

शिमला । राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को जाखू के ऐतिहासिक हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। वे प्रातः रज्जू मार्ग के जरिए जाखू मन्दिर पहुंचे। उपमण्डलाधिकारी शिमला और जाखू मन्दिर समिति की अध्यक्ष नीरज चान्दला ने उन्हें मन्दिर के इतिहास और इससे जुड़ी धार्मिक आस्था से अवगत करवाया।
राज्यपाल ने कहा कि यह धार्मिक स्थल न केवल आस्था का केन्द्र है, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इस स्थान में अधिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने मन्दिर परिसर में स्थापित हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के भी दर्शन किए और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.