रिश्वत मामले में अग्रिम जमानत के लिये हाई कोर्ट पहुंचे मुकुल राय

कोलकाता । नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे  भाजपा नेता मुकुल राय ने बुधवार को अग्रिम जमानत के लिये कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया। उनकी याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होगी।  उल्लेखनीय है कि कोलकाता के सरसुना निवासी एक व्यवसायी संतु घोष की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के श्रमिक संगठन भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के नेता बाबान घोष को  गिरफ्तार किया है। उक्त एफआईआर में मुकुल राय का भी नाम शामिल है। आरोप है कि रेलवे की स्थायी समिति में सदस्यता दिलाने के नाम पर बामन घोष ने मुकुल राय के प्रभाव का हवाला देकर संतु घोष से 40 लाख रुपये रिश्वत लिये थे। बाबान घोष को मुकुल राय का करीबी बताते हुए पुलिस ने दावा किया है कि बाबान ने रिश्वत लेने के आरोपों को कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकुल राय के खिलाफ भी आरोप तय किये जायेंगे। अब इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिये मुकुल राय ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.