इटली के प्रधानमंत्री कोंटे ने दिया इस्तीफा

रोम । इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर तीखा हमला बोला। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनलिस्ट पार्टी ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते हैं। लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने 14 दिन पहले निर्दलीय काेंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था।उल्लेखनीय है कि कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाया और उनके इस कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया। साथ ही कहा कि वह अपने निजी और पार्टी हित को महत्व दे रहे हैं। कोंटे ने कहा कि ‘मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.