विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन और शस्त्र पूजन

पंचकूला। विजयादशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की ओर से पथ संचलन और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम ब्लू वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 16 के पार्क में किया गया जहां विभिन्न शस्त्रों की पूजा की गई। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिला कर सेक्टर 16 से शुरु होकर सेक्टर 15, 9 और 10 से पैदल मार्च करते हुए वापिस सेक्टर 16 में पहुंचे। इस दौरान बैंड की धुन पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए जिससे नई ऊर्जा का संचार हो रहा था। पंचकूला के सेक्टर 16 में स्वयंसेवकों पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता पर पुष्प वर्षा करके देश के मतवालों का अभिवादन किया। जगह जगह पर लोगों में पुष्प वर्षा कर सभी स्वयंसेवक का अभिवादन किया । संचलन की अगुवाई नवीन शर्मा ने की । रंजीता मेहता ने कहा कि विजयादशमी शक्ति की उपासना का दिन है। प्रतीक के रूप में शस्त्र पूजन करते हैं। तीन प्रकार की शक्ति होती है। संगठित शक्ति, धन की शक्ति, ज्ञान की शक्ति, जिसके पास ज्ञान है, वही शक्तिशाली है। विवेकशील व्यक्ति ही इन शक्तियों का सही उपयोग कर सकता है। डॉ हेडगेवार ने संघ की स्थापना समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए की। संपूर्ण भारत से विश्व के अंदर धर्म की विजय और शक्ति का एक संदेश देने वाला आज का ये दिन हैं। विजयादशमी को हम सभी शस्त्र पूजन करते हैं। सौभाग्य से अपने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम विजय दशमी के दिन प्रारंभ हुआ। संघ आज सत्तानवे वर्ष का हो गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया सहप्रभारी संजय आहूजा, नवीन शर्मा, अतुल जैन, हरेंद्र मलिक, सौरभ जैन सहित काफी संख्या में बाल स्वयंसेवक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.