विधायक के फर्जी लेटर पैड पर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड, 5 काबू

फरीदाबाद । कांग्रेस विधायक के फर्जी लेटर पैड पर आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का थाना सैंट्रल पुलिस ने भंडाफोड़ कर करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि तीन फरार हो गए। यह गिरोह एक हजार से 1500 रुपये में किसी भी दूसरे प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति का फरीदाबाद का आधार कार्ड बना देता था। पुलिस इस गिरोह से सख्ती से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार अब तक उन्होंने ऐसे कितने फर्जी लोगों के आधार कार्ड बनवाए है। इस मामले के खुलासे के बाद विधायक ललित नागर थाना प्रभारी को फोन पर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। पिछले दिनों एतमादपुर के एक व्यक्ति ने विधायक से शिकायत की थी कि उनके लेटर पैड पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही विधायक ने करीब दो महीने पहले थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद फिर से विधायक नागर को हाल ही में किसी अन्य व्यक्ति ने भी वही बात बताई। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर विधायक ने पुलिस कमीश्नर संजय कुमार से कहा, पंरतु पुलिस की निष्क्रियता देखकर विधायक के भाई मनोज नागर ने अपने स्तर पर एक टीम बनाई। इस टीम ने मंगलवार को सेक्टर 12 उपायुक्त कार्यालय परिसर में अपने ड्राइवर सुरेंद्र को नकली ग्राहक बनाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए भेजा। सुरेंद्र ने आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया और खुद को राजस्थान का रहने वाला बताकर आधार कार्ड में अपना पता बदलने की बात की।  इस एवज में सुरेंद्र से 1200 रुपए मांगे गए। यह मामला तय होते ही विधायक के भाई मनोज नागर ने थाना सेंट्रल पुलिस के प्रभारी को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से विधायक ललित नागर के फर्जी लेटर हैड व अन्य कागजात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर उपायुक्त कार्यालय परिसर से चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवराज पुत्र हरिराम निवासी सेक्टर-10, लोकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी नंगला, विकास पुत्र मुरारी लाल निवासी नंगला, लखपत पुत्र होरीलाल निवासी प्रहलादपुर व जितेंद्र निवासी भुआपुर शामिल है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विधायक ललित नागर ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र उनकी छवि खराब करने के लिए चलाया गया है और वह इस मामले की निष्पक्षता से जांच करवाएंगे कि आखिर यह गिरोह किसके ईशारे पर इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.