शहर की सुरक्षा रामभरोसे, अधिकांश सीसीटीवी खराब

नगर परिषद ने चार करोड़ का प्रपोजल तैयार कर पुलिस को सौंपा
भिवानी/चरखी दादरी। जिला बनने के बाद दादरी शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। उसी के साथ अपराध में भी इजाफा हो रहा है। शहर में लगे अधिकांश सीसीटीवी खराब पड़े हैं। शहर की सुरक्षा-व्यवस्था रामभरोसे है।हालांकि बढ़ते अपराध को देखते हुए नगर परिषद ने चार करोड़ का प्रपोजल तैयार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की देखभाल का जिम्मा किसी अधिकारी को नहीं सौंपने से अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है। व्यापार मंडल ने बताया है कि शहर में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी की क्वालिटी खराब है। इससे पुलिस अपराधी की पहचान नहीं कर पाते। कैमरे सही काम करेंगे तो पुलिस प्रशासन को भी अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने में आसानी होगी।उल्लेखनीय है कि करीब सात साल पहले शहर में आपराध पर रोक लगाने के लिए नगर व्यापार मंडल और सांसद निधि कोष के सहयोग से 11 लाख की लागत से चौक-चौराहों पर 28 सीसीटीवी लगाए गए थे, लेकिन उचित देखाभाल के अभाव में कुछ स्थानों पर कैमरे खराब पड़े हैं। कुछ मुख्य चौराहों के निर्माण के नाम पर नगर परिषद द्वारा हटा दिए गए। ऐसे में कोई भी अपराधी बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। दादरी शहर में नगर व्यापार मंडल द्वारा परशुराम चौक, रेलवे रोड, पुरानी अनाज मंडी स्थित वैश्य स्कूल के पास, अंबेडकर चौक, लाला लाजपत राय चौक, सुभाष चौक और हीरा चौक पर सीसीटीवी लगे थे। सुभाष चौक, पुरानी अनाज मंडी के बाहर स्थित वैश्य स्कूल के पास, भगवान परशुराम चौक और अंबेडकर चौक पर लगे कैमरे बंद पड़े हैं। स्थानीय नागरिक कृष्ण फौगाट और मंजीत ने बताया कि अधिकांश कैमरे खराब पड़े हैं। यही कारण है कि पिछले वर्ष परशुराम चौक के नजदीक एक्सिस बैंक एटीएम मशीन शनिवार रात पिकअप डाला सवार चार युवकों ने उखाड़ ली। गाड़ी कैमरे में कैद है। करीब 10 मीटर की दूरी से फोटाे मिली है, लेकिन गाड़ी की नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही है। सिटी पुलिस थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी की निगरानी का कार्य पुलिस को दिया गया है। अब कैमरों की मॉनटरिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.