पंजाब में स्कूल वैन हादसे के बाद जागी पुलिस:- स्कूल वाहनों की चैकिंग कर जांची सुविधाएं

भिवानी/दादरी ।  स्कूल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी की स्कूल वाहनों द्वारा किस कदर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यह नजारा चरखी दादरी में भी देखने को मिला। एक वैन में बच्चों को ठूंस-ठूंसकर स्कूल ले जाया जा रहा है। एक सीट पर तीन-तीन बच्चों को बैठाया जाता है। इसके अलावा कई ऑटो और कैब तो कंडम हैं और इनमें भी बच्चों को घर से स्कूल तक का सफर कराया जा रहा है। इस तरफ न तो आरटीए विभाग ध्यान दे रहा है और न ही ट्रैफिक पुलिस। ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर स्कूल वाहनों में सुविधाएं जांची और चालकों को निर्देश व चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। ट्रांसपोर्ट सुविधा के नाम पर शहर के कई निजी स्कूलों ने मैक्सी कैब और ऑटो हायर कर रखे हैं जिनमें नियमों के विरुद्घ बच्चों को बैठाया जाता है।

स्कूलों द्वारा हायर किए गए वाहनों पर न तो रंग पीला है और न ही चालक वर्दी में होते हैं। गत दिनों लोंगवाल में हुए स्कूली वाहन हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी नियमों को ताक पर रखने से कई स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमें कई बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा। स्कूलों द्वारा हायर किए वाहनों की पड़ताल की तो चौंकाने वाले स्थिति सामने आई। ऑटो में 18 से 20 बच्चे सवार मिले और कई बच्चों के शरीर का हिस्सा भी ऑटो से बाहर आया हुआ मिला।  हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान कुछ वाहनों में सीसीटीवी नहीं लगे मिले तो किसी मैक्सी कैब की अगली सीट पर तीन बच्चे बैठे मिले। वहीं, ऑटो में 18 से 20 बच्चे तक बैठे मिले।  जांच ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजबीर सिंह ने बताया कि पंजाब में स्कूल वैन हादसे के बाद पुलिस सतर्क है। स्कूल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.