शिमला : निगम की बस से वन्य प्राणी की खाल बरामद, आरोपित गिरफ्तार

शिमला । राजधानी के उपनगर शोघी में बुधवार की रात नाकेबंदी के दौरान पुलिस और एसआईयू की टीम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में बोरी में छिपाकर लाई जा रही वन्य प्राणी की खाल बरामद की है। इस सिलसिले में नेपाली मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की पहचान नवराज खड़का (24) पुत्र शेर बहादुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि एचआरटीसी बस संख्या एचपी 25ए-3325 किन्नौर के रिब्बा से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। बस की दो नबंर सीट पर बैठे युवक ने पैरों के नीचे बोरी छिपा रखी थी। शिमला के निकट शोघी बैरियर पर निरीक्षण के दौरान बोरी में वन्य प्राणी की खाल बरामद हुई। पुलिस ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मुख्यालय के उपपुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि वन्य प्राणी की खाल को जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.