शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसा कमजोर

मुम्बई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 72.11 रुपये प्रति डालर पर चल रहा है। मध्य-पूर्व में तकरार के बीच कच्चे तेल में उछाल से रुपये को लेकर धारणा प्रभावित हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि ईरान ने अपने सैन्य अधिकारी के मारे जाने का बदला लेने की कार्रवाई की तो वह उसे और ‘जोरदार’ जवाब देंगे। दूसरी ओर ईरान ने भी अपनी मस्जिद पर लाल झंडा लगाकर युद्ध का ऐलान कर दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव से तेल बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ सोमवार को 72.03 पर खुला और जल्दी ही 72.11 तक गिर गया। यह पिछले बंद की तुलना में 31 पैसे कमोजर है। शुक्रवार को बाजार 71.80 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 2.90 फीसदी बढ़कर 70.59 पर चल रहा था। स्थानीय शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से भी रुपये के प्रति धारणा पर प्रभावित थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.