श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल ने कार्यक्रम का किया आयोजन

पंचकूला। श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर प्रोफेसर सुनीता चैहान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अनुबंधित आईटी कंपनी ई-काॅम ट्रेनिंग सेंटर की प्रबंधक दीप्ति गुप्ता द्वारा फाईनल ईयर व पीजी क्लासेज के सभी विद्यार्थियों को करियर से संबंधित वेब डिजाईनिंग व ग्राफिक डिजाईनिंग जैसे कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्नातक के बाद विद्यार्थियों को उस कंपनी द्वारा निशुल्क करवाए जाएंगे जिसके बाद विद्यार्थियों को ट्राईसिटी में अच्छी कंपनियों में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे जिसका प्रबंध उस कंपनी द्वारा ही किया जाएगा।
इस अवसर पर लगभग 80 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जो स्नातक होने के बाद इन कोर्स में प्रवेश लेंगे जिसकी कक्षाएं राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में लगवाई जाएंगी। इन कोर्सिज़ को करने से उन विद्यार्थियों को बहुत सहायता मिलेगी जो स्नातक के बाद नौकरी करना करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं।
इस अवसर पर एंटरप्रन्योर डेवलपमेंट सेल के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार व प्लेसमेंट सेल के सदस्य डाॅ. बिंदु, डाॅ. नवनीत नैंसी, प्रोफेसर नीतू चैधरी व प्रोफेसर पुनीत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.