संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में हाई अलर्ट

बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को दोड्डबल्लापुर में संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में हाई अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति का कथित तौर पर आतंकवादी संगठन से लिंक है। उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों के साथ बैठक कर एहतियात के तौर पर पूरे कर्नाटक में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आरोपित हबीबुर्रहमान शेख पश्चिम बंगाल में 2014 के बर्दवान बम विस्फोट मामले में कथित रूप से शामिल था। पश्चिम बंगाल के मूल निवासी रहमान पर आतंकवादी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का सदस्य होने का संदेह है।  बुधवार को रामनगर में संदिग्ध आतंकवादी के फेंके गए दो जीवित बमों की बरामदगी पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि चूंकि यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए इसपर उन्हें कुछ नहीं कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.