सफाई कर्मचारियों ने पर्यावरण भवन सेक्टर 19 के सामने सेक्टरी रुलर डेवलपमेंट और पंचायत का पुतला फूंका

 चंडीगढ़l कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर श्री अश्वनी कुमार ने कहा कि  मुलाजिम लगातार 3 दिन से पद्रशन कर रहे है पर चंडीगढ़ प्रशासन और पंचायत के अधिकारी मुलाजिम नेताओ से बात नहीं कर रहे। अश्वनी कुमार    कन्वीनर  ने कहा के अगर पर्साषण ने   मुलााजीम   नेताओ से   मुलााजीमो की   मांगो पर बात नहीं की तो कमेटी गवर्नर हाउस और सेक्ट्रिएट की और  कूच करे गी और लगातार धरना प्रदर्शन  चलता रहेगा। 

अश्वनी कुमार कनवीनर ने कहा  जो 13 गांव म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में शामिल हुए हैं उनके साथ गांव में काम करने वाले डेली वेज सफाई कर्मचारी और डेली वेज वर्कर भी तबदील हुए हैं पर इन मुलाजिमों की म्युनिसिपल एक्ट के तहत उनकी नोटिफिकेशन नही की गई अश्वनी कुमार ने कहा कि जब तक इन मुलाजिमों की नोटिफिकेशन नही होती तब तक इन मुलाजिमों को वेतन भी नहीं मिलेगा यह मुलाजिम लगा तार 3 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं अश्वनी कुमार ने कहा कि अगर इनकी नोटिफिकेशन नही की गई तो मुलाजिम पर्यावरण भवन के सामने लगातार प्रदर्शन करेंगे । धरने को पंचनाथन,राकेश कुमार,जसवंत सिंह,सतिंदर सिंह,रंजीत मिश्रा,राजा राम, मलकीत सिंह,  जसविंदर सिंह, कमल कुमार, राम पाल,सरमूख सिंह,किशोरी लाल,कुलदीप सिंह अनिल कुमार  ने सम्बोधित किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published.