सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

नारनौल । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को खंड निजामपुर के गांव बामनवास में भजन मंडली ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री जन-धन योजना और उज्जवला योजना के बारे में रागनी के माध्यम लोगों को जागरूक किया।रागनी गायक जगदीश शर्मा ने बताया कि लोगों के गीतों के माध्यम से बताया गया कि ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना के तहत अनुसूचित जाति और गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये एवं सभी परिवारों को दूसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार की राशि दी जाती है। यह राशि भारतीय जीवन बीमा निगम में एकमुश्त जमा करवाई जाती है और बालिका को 18 वर्ष की आयु पूर्ण या अविवाहित होने पर लगभग एक लाख रुपए उसके उपयोग के लिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के विकास और उन्नति के लिए हरियाणा कन्या कोष स्थापित किया गया है।महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, विशिष्ट उपलब्धियों पर खेल पुरस्कार, सरकारी और सामाजिक सेवा पुरस्कार दिए जाते हैं।उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बालिकाओं को 12 हजार, 10 हजार और आठ हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाते हैं। इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली बालिकाओं को आठ हजार रुपये 6 हजार रुपये एवं 4 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.