सरदार कुलदीप सिंह ने अपने परिवार के साथ अर्बन स्टेट कालोनी कालोनी में विभिन्न किस्मों के पांच पौधे लगाए

उनका तन बेशक अमेरिका में रहेगा लेकिन उनका दिल हिंदुस्तान के लिए धड़कता रहेगा
कैथल। पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच के फाउंडर मेंबर सरदार कुलदीप सिंह ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अर्बन स्टेट कालोनी में पौधारोपण कर पौधारोपण को जन अभियान बनाने पर जोर दिया। बता दे सरदार कुलदीप सिंह के बेटे अमिताभ सिंह जो कि अमेरिका में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में परीक्षा बोर्ड के सदस्य है और अब कुलदीप सिंह व उनकी पत्नी को भी अमेरिका की पी.आर.मिल गई है। जिसके चलते अर्बन स्टेट के निवासियों ने पूरे परिवार को बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की। खुशी के इस पल को सभी के साथ सांझा करने के लिए सरदार कुलदीप सिंह ने अपने परिवार के साथ अर्बन स्टेट कालोनी कालोनी में विभिन्न किस्मों के पांच पौधे लगाए। इस अवसर पर उनकी पत्नी सरदारनी बलजीत कौर, पुत्रवधू गुरप्रीत कौर, पोता दिलराज सिंह और पोती कमलनैन कौर सभी के हाथों से पौधे लगवाए गए। मंच के पदाधिकारियों ने सरदार कुलदीप सिंह को भरोसा दिलाया कि वे उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे और अगली बार जब वे भारत लौटेंगे तो इन पौधो को वृक्ष के रूप में विकसित होता हुए देखेंगे। सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से जब से वे मंच से जुड़े है, उन्होंने मंच द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और यही पल हमेशा उनकी यादगार बनकर रहेंगे। उन्हें इस बात की खुशी है कि मंच की मुहिम से जुड़कर उन्हें अपने वतन की मिट्टïी में पौधे लगाने का मौका मिला और वे उम्मीद जताते है कि मंच की यह मुहिम इसी तरह जारी रहेगी। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनका तन बेशक अमेरिका में रहेगा लेकिन उनका दिल हिंदुस्तान के लिए धड़कता रहेगा और मंच सदस्य उनकी जो भी जिम्मेवारी लगाएंगे वे उन्हें वहां रहकर भी पूरी करेंगे। इस मौके पर प्रधान अनिल आर्य, सचिव मा.रोशनलाल, ईश्वर दयाल मोहना, धनपत बरसाना, हरिचंद सैनी, गुरुदेव फौजी, ज्ञान सिंह, अमरपाल राणा, सरदार जस्सा सिंह, रुपेंद्र वालिया, मास्टर सुधीर, बृजेश टाया व सरदार वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.