सलमान मामले में विश्नोई समाज ने किया प्रदर्शन

जोधपुर । फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ चल रहे  विभिन्न हिरण शिकार प्रकरणों में देरी को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने बुधवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। विश्नोई समाज के लोगों ने यहां काफी देर तक सलमान खान के खिलाफ नारेबाजी की और उसके खिलाफ चल रहे मामलों में शीघ्र सुनवाई कर फैसला सुनाने और उनमें पादर्शिता बरतने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन भी सौंपे।अखिल भारतीय विश्नाई महासभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश लोल ने बताया कि सलमान खान के खिलाफ अलग-अलग हिरण शिकार के प्रकरण न्यायालयों में लंबित है। करीब बीस साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी वह आजाद घूम रहा है। न्यायिक फैसलों व सुनवाई में देरी के कारण विश्नोई को न्याय नहीं मिल पा रहा है। विश्नोई समाज न्यायपालिका से इन मामलों में पारदर्शिता लाने, प्रकरणों की तत्काल कार्यवाही कर निस्तारण करने की मांग लंबे समय से कर रहा है। विश्नोई समाज ने इसके साथ ही सुनवाई के दौरान कोर्ट में ऑडियो, विडियो रिकॉर्ड करने व इस प्रकरण को लाइव टेलीकास्ट दिखाने की मांग की है। विश्नोई समाज का कहना है कि सभी गवाह, कागजी कार्यवाही पूरी तरह सही होने के बाद भी आज तक सलामान खान को सजा नहीं हो पाई है। देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं इस फैसले का आज भी इतंजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.