सेवानिवृत्तकर्मियों ने मांगों को लेकर धरना दिया

जींद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर रिटायर्ड कर्मियों ने सफीदों में धरना दिया और मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक जसबीर देशवाल को सौंपा। धरने की अध्यक्षता इंद्र सिंह रोहिला ने की जबकि संचालन जगदीश ने किया। धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 70 व 75 वर्ष की आयु में मुख्यमंत्री द्वारा बातचीत में मानी हुई मांगों को जो 10 व 15 प्रतिषत वृद्धि की थी को लागू न करके बल्कि बड़ी शर्मदिली से कहा कि पैंशनर, पैंशन बढ़ोत्तरी की आर न करें व पंजाब की तरह बढ़ोत्तरी की रट छोड़ दें। जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी रोष है। ये बीजेपी पार्टी का चाल बात व चरित्र को दर्शाता है। बैठक में मांगो पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें कैशलेस मेडिकल प्रत्येक बीमारी पर प्राथमिक स्तर पर लागू किया जाए। एक्सग्रेशिया पर किंतु व परंतु न लागू कर स्वस्थ तौर पर लाभ दिया जाए। पूरानी पैंशन नीति लागू की जाए। मेडिकल 3000 रुपये मासिक दिया जाए, निजीकरण, छंटनी, ठेका प्रथा पर रोक लगा, पक्का रोजगार दिया जाए, न्यूनतम वेतन 18000 प्रति महीना दिया जाए व सभी किसानों पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू किए जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.