सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बिना हेलमेट प्रवेश वर्जित

इटावा । सैफई में बनी ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसन्धान संस्थान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजकुमार ने शनिवार को यह फैसला लिया है। सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बढ़ते आंकड़ों को लेकर यह फैसला लिया गया है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि पिछले दिनों मार्ग दुर्घटना में यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और सुरक्षा कारणों के चलते यह फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी फैकल्टी एवं कर्मचारियों को दो पहिया वाहनों के साथ हैलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाकर अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी हैलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.