चुनार-चोपन रेलखंड पर दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

रेल राज्यमंत्री ने किया विद्युतीकृत नए रेल खंड का शुभारम्भ

नई दिल्ली। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने शनिवार को विद्युत इंजन चालित पहली यात्री रेलगाड़ी (इलेक्ट्रिक ट्रेन) को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र में एक नए विद्युतीकृत रेल सेक्शन चुनार-चोपन का शुभारम्भ किया। रेलवे का पर्यावरण अनुकूल रेल परिचालन की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने बंगलुरू से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद मंडल को यह सौगात दी। यह रेल लाइन चुनार-चोपन, देश के उत्तरी भाग को उत्तरी कोयला क्षेत्र से जोड़ती है और झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को दिल्ली-हावडा रेल मेन लाइन की तुलना में 200 किलोमीटर छोटे रेल मार्ग से उत्तर प्रदेश तक जोड़ती है। उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी और रेलवे बोर्ड की अपर सदस्य (बिजली) मंजू गुप्ता भी इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से उपस्थित थे। इस रेल लिंक के महत्व और इस सेक्शन पर यात्री और मालगाडियों के थ्रुपुट (प्रवाह क्षमता) में वृद्धि को देखते हुए 100 किलोमीटर लम्बे इस रेल सेक्शन के विद्युतीकरण को रेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गयी थी। रेल विद्युतीकरण इकाई, दानापुर द्वारा इस कार्य को 85.76 करोड़ रुपये की लागत से गत वर्ष 4 दिसंबर को पूरा किया गया।

इस सेक्शन के विद्युतीकरण से अब रेलगाडियां झारखंड और देश के पूर्वी भाग से उत्तर और पश्चिम उत्तर क्षेत्र तक बिना विद्युतकर्षण से डीजल कर्षण में परिवर्तन किये बिना आसानी से आ-जा सकती हैं। इससे मालगाडियों को 4 घंटे से 6 घंटे तक ठहराये रखने में कमी आएगी और उत्तरी कोयला क्षेत्रों से देश के उत्तर एवं पूर्वोत्तर भागों में स्थित पावर हाउसों तक कोयले की समयानुसार उपलब्धता में मदद मिलेगी। थ्रुपुट में वृद्धि के साथ-साथ इस सेक्शन के विद्युतीकरण से परम्परागत पैसेंजर रेलगाड़ियों के स्थान पर मेन लाइन ईएमयू रेलगाडियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे क्षमता से अधिक यातायात वहन करने वाली चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेन लाइन सेक्शन पर रेल यातायात का दबाव कम होगा। वहीं चुनार स्टेशन पर आयोजित उदघाटन समारोह में लोकसभा सांसद अनुप्रिया पटेल, राज्यसभा सांसद  राम शकल,  उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह, विधायक अनुराग सिंह एवं राहुल प्रकाश उपस्थित थे। इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ भी उपस्थित थे। 100 किलोमीटर के इस विद्युतीकृत सेक्शन पर चुनार और चोपन के बीच 6 स्टेशन तथा जिला मुख्यालय, सोनभद्र पड़ते हैं। सोनभद्र में भी इसी तरह का एक उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जहां इस क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार, भूपेश चौबे और डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने इस पहली विद्युत इंजन वाली यात्री रेलगाड़ी को झंडी दिखाई। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि चुनार-चोपन के विद्युतीकरण से देश के पूर्वी और पूर्व मध्य भागों से यात्री एवं माल के तीव्र परिवहन में मदद मिलेगी। इससे उत्तर प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र का भी समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि विद्युतकर्षण द्वारा रेलगाड़ियों का परिचालन न केवल तीव्रगामी होगा बल्कि सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.