स्थानीय पुलिस ने आबकारी एवं कर विभाग ने देसी शराब बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

लालडू। स्थानीय पुलिस ने आबकारी एवं कर विभाग के सहयोग से लालडू के सितारपुर रोड निकट जाली देसी शराब बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह शराब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली सप्लाई की जाती थी। विभाग ने यहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब समेत शराब बनाने वाला साजो सामान भी बरामद किया है। फैक्ट्री में मौजूद तीन से चार कारीगरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर व कर एवं आबकारी विभाग के एआईजी गुरचैन  सिंह धनोआ ने बताया कि यह फैक्ट्री हफ्ता पहले ही चालू हुई थी। इस गिरोह का सरगना हरमिंदर सिंह मंगा चड्ढा वासी गोविंद एनक्लेव, पटियाला, लवण शर्मा वासी एसएसटी नगर पटियाला और नारायाणगढ़ अंबाला का वीडियो डायरेक्टर जेडी बताए गए हैं। एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना हरमिंदर उर्फ मंगा चड्ढा है जिसपर पहले भी संगरूर जिले में रॉयल स्टैग और ब्लेंडर प्राइड की जाली शराब बनाने के तीन मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि केमिकल्स समेत शराब की सैंपलिंग की जाएगी। वीडियोग्राफी के बीच इन्वेंटरी स्टॉक लेकर उसे सीज किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पटियाला से डिप्टी कमिश्नर डिस्टलरीज नरेश दूबे, अभिषेक दुग्गल, एईटीसी परमजीत सिंह व विश्वजीत भंगू भी मौजूद थे। शराब बनाने वाले साजोसामान में 5000 लीटर के दो टैंक समेत तैयार जाली शराब मार्का रसीला की 1000 पेटियां फॉर सेल इन पंजाब हैं( टाटा 407 ट्रक नंबर पीबी 65-के-6321, 83600 लेबल मार्का पंजाब रसीला संतरा, करीब 69048 पंजाब के होलोग्राम, अलग अलग 6,27,000 ढ़क्कन, टेप के 288 रोल, 14 ड्रम अंग्रेजी शराब तैयार करने का आईएमएफएल ब्लेंड, 5 ड्रम ईएनए, 2 ड्रम कैरामल, 50 लीटर इसेंस, शराब तैयार करने और भरने के लिए 4 मशीनें, एक जनरेटर एक मिनी बस नंबर पीबी 11 यू 2315 जिसमें शराब सप्लाई की जाती थी। बता दें कि इससे छह महीने पहले अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर घोलूमाजरा में स्थापित दो मंजिला फैक्ट्री में प्लांट एंड मशीनरी समेत करोड़ों रुपए की लागत से प्रोजेक्ट पकड़ा गया था जो सालभर से चल रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.