हड़ताली डॉक्टरों से बात कर मामला सुलझाए ममता सरकार : हाई कोर्ट

कोलकाता । पिछले पांच दिनों से पश्चिम बंगाल में चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं के गतिरोध को खत्म कराने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिया है। चिकित्सकों के हड़ताल को लेकर गुरुवार को दायर हुई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत कर मामले को सुलझाया जाए। कोर्ट ने साफ किया है कि इस तरह से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रखना लोगों के हित में नहीं है और तत्काल इसका समाधान होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में पहुंची थीं। वहां आंदोलनरत चिकित्सकों के प्रतिनिधियों से बात करने के बजाय उन्होंने केवल मरीजों के परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों को काम पर नहीं लौटने पर ठोस कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से हालात और बिगड़ गए हैं। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक 150 से अधिक चिकित्सक इस्तीफा दे चुके हैं। इससे राज्य भर में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.