हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए – दीपेंद्र हुड्डा

लखीमपुर खीरी में बर्बर नरसंहार को अंजाम देने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी हो- दीपेंद्र हुड्डा
जनता को तय करना होगा कि वो कुचलने वालों के साथ है या कुचले जाने वालों के साथ – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़ । सांसद दीपेंद्र हुड्डा उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से रिहा होने के तुरंत बाद लखीमपुर खीरी में जिन निर्दोष किसानों की गाड़ियों से कुचलकर हत्या कर दी गयी उनके परिवार से राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने पहुंचे। उन्होंने देर रात तक किसान नच्छतर सिंह, लवप्रीत सिंह, पत्रकार रमन कश्यप के परिजनो से मिलकर उनको ढाँढस बंधाया और भरोसा दिया कि जब तक हत्यारे जेल की सीखचों के पीछे नहीं होंगे तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। किसान परिवारों से मिलने के बाद दीपेंद्र हुड्डा आज यमुनानगर पहुंचे और पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी में जिन किसानों की गाड़ियों से कुचलकर बर्बरता से हत्या की गयी उनका परिवार देश से न्याय की गुहार लगा रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठकर गैर-जिम्मेदाराना बात करने वालों को प्रजातंत्र में एक दिन भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है। वे किसानों को न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे। किसानों को न्याय दिलाने के लिये दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करी कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए साथ ही लखीमपुर खीरी में बर्बर नरसंहार को अंजाम देने वाले हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता को तय करना होगा कि वो कुचलने वालों के साथ है या कुचले जाने वालों के साथ है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 10 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। किसानों की मांग मानने की बजाय सरकार उनको प्रताड़ित करने का काम कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री किसानों के खिलाफ ‘लठैत’ तैयार करने का मंत्र फूंक रहे हैं वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री उनके खिलाफ बोलने वालों को ‘2 मिनट के अंदर सुधारने’ की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। उनके पुत्र ने तो बेगुनाह किसानों को गाड़ियों से रौंदकर बर्बरता का नया इतिहास रच दिया। ये सभी सिर्फ व्यक्ति नहीं हैं बल्कि ये भारतीय जनता पार्टी की सोच है जो हक मांगने पर, विरोध या असहमति की आवाज़ उठाने पर कुचलने की सोच रखती है। सत्ता में बैठे भाजपा नेता किसानों-मजदूरों के दुश्मन हैं। किसान जहां सारे देश का पेट भरता है वहीं मजदूर देश का विकास करता है। हवाई अड्डा, सड़कें, रेल लाईन, बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, हास्पिटल स्कूल, कालेज की हर ईंट पर मजदूर का पसीना लगता है। भाजपा सरकार ने तीन नये कृषि कानूनों में इन दोनों वर्गों की रोजी रोटी छीनने का इंतजाम किया है। इनका मकसद छोटे व्यापारियों का काम छीनकर बड़े सरमायेदारों को देने का भी है।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर कहीं अचानक फिर से बरसात हो गयी तो मंडी में पड़़े हजारों क्विंटल धान को भारी नुकसान पहुंचेगा, जिसकी सीधी मार किसानों पर ही पड़़ेगी। उन्होंने सरकार से पिछले वर्षों की भांति ही प्रति एकड़ 33 क्विंटल की खरीद और नमी के मानकों में राहत देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.