हलके में विकास कार्य चल रहे हैं जोरों पर, हल्के वासियों को किसी भी प्रकार की नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी: चेयरमैन रणधीर गोलन

कैथल। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि हलके में विकास की कोई कमी नही रहेगी। हरियाणा सरकार द्वारा हलके की सभी मांगों को पूरा किया जा रहा है और करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। हलके के सभी गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से थोड़े से समय में करोड़ों रुपये की राशि से क्षेत्र की योजनाओं व परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।   चेयरमैन रणधीर गोलन रविवार को पूंडरी पाई गेट में आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हल्के वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी  नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों के सहयोग और उनकी सामूहिक मांगों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। गांव में बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां से भी लोगों द्वारा कोई समस्या या शिकायत रखी जाती है, उसका तुरंत समाधान किया जाता है। हलके के हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हलके में गांवों से लिंक होने वाली सभी सड़कों व गलियों को चकाचक किया जा रहा है। पूंडरी हलके के हर गांव में कम्यूनिटी हॉल मंजूर करवा जा रहे हैं। गांवों में सीवरेज की लाईनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नही हो। देश व प्रदेश की सरकार आम जन के हितों में नित नए फैसले लेकर कार्य कर रही है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर सिर को छत देने का काम किया जा रहा है, वहीं युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं। बिचोलिए राज को प्रदेश की धरा से समाप्त किया गया है। आम जन को पारदर्शी सुशासन व्यवस्था दी जा रही है। इस मौके पर अनिल, बलकार, शीशपाल, कृष्ण, सोहनलाल, कुलदीप, संजू, महेंद्र, हरिकृष्ण, संदीप, गजे सिंह, निजी सचिव संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.