हांग कांग में दंगा के आरोपित प्रदर्शनकारी कोर्ट में हुए पेश

हांगकांग । हांगकांग में बुधवार को दंगा के आरोपित 44 प्रदर्शनकारी अदालत में पेश हुए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अप्रैल महीने के अंत में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन  ने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को साल 1997 में  चीन को सौंपे जाने के बाद सबसे बड़े  राजनीतिक संकट में डाल दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था स्थापित करने के लिए दंगा फैलाने के आरोप का सहारा लिया है। यह उन प्रदर्शनकारियों को क्रोधित कर सकता है जो  मांग कर रहे हैं कि इनके प्रदर्शन को दंगा नहीं कहा जाए।

 हांगकांग के एक कानून के अनुसार, अगर तीन से अधिक लोग गैरकानूनी ढंग से इकटठे होते हैं और शांति भंग करते हैं तो उन्हें दंगाई माना जाएगा। इस आरोप के सिद्ध हाने पर उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। 

आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया तो सैकड़ों लोग बाहर हांग कांग को आजाद करो के नारे नारे लगा रहे थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.