हिमाचल में हिमपात और बारिश से मौसम हुआ सर्द

शिमला । हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में शनिवार को भी बर्फ़बारी का दौर जारी है, जिससे समूचे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बीते दो दिन से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। जिला शिमला के चांशल की पहाड़ियों पर भी ताज़ा हिमपात हुआ, वहीं शिमला शहर सहित अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनजातीय क्षेत्र  गोंदला में 15 और केलंग में 2 सेंटीमीटर बर्फ़बारी रिकॉर्ड की गई है। बर्फ़बारी के कारण रोहतांग दर्रा यातायात के लिए अवरुद्ध है। 
बीते 24 घण्टों के दौरान कोठी में 48, मनाली में 30, पूह में 29, कल्पा में 16, डलहौजी में 13, सियोबाग व चंबा में 10, भरमौर में 9 और बंजार में 7 मिमी बारिश हुई।
केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा कल्पा में 3.3, मनाली में 3.6, डलहौजी में 4.6, कुफरी में 5.8, धर्मशाला में 8, शिमला में 10.4, सोलन में 10.5, भुंतर में 10.8, पालमपुर में 11, चंबा में 11.6, सुंदरनगर में 11.9, कांगड़ा व हमीरपुर में 13.2, मंडी में 13.4, बिलासपुर में 13.5 और ऊना में 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा। 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। लेकिन आगामी 24 घण्टों के दौरान मौसम के साफ रहने का अनुमान है। राज्य में 25 व 26 नवंबर को फिर बारिश व बर्फ़बारी की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.