22 गांवों के पूर्व सरपंच, पंच, तथा जिला परिषद के सदस्यों की हरमोहन धवन के निवास पर बैठक

चंडीगढ़। आज चंडीगढ़ के 22 गांवों के पूर्व सरपंच, पंच, तथा जिला परिषद के सदस्यों की एक बैठक आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के निवास पर हुई। बैठक में मार्केट कमेटी के पूर्व डायरेक्टर व चेयरमैन भी शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जुझार सिंह बड़हेड़ी ने की।    
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों ने मुझ पर अपना विश्वास जताया, तो सबसे पहले पंजाबी और हिंदी को चंडीगढ़ प्रशासन की आधिकारिक भाषा के साथ जोड़ा जाएगा।
धवन ने चंडीगढ़ नगर निगम में पंचायतों के विलय को लेकर भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान की आलोचना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम पंचायतों को बहाल करेंगे। एक तरफ देश की सरकार पंचायत राज को मजबूत करने का दावा करती है और दूसरी ओर भाजपा सरकार चंडीगढ़ में पंचायतों को समाप्त कर रही है। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में पंचायत की मूल स्थिति को बहाल करेगी। धवन ने यह भी आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी किसी भी निर्माण को ध्वस्त नहीं होने देगी जो लाल डोरा से बाहर हैं। उन्होंने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि अगर लाल डोरा के बाहर के घर अवैध हैं, तो प्रशासन ने छोटे मकानों के पंजीकरण और उन्हें पानी का कनेक्शन, बिजली, राशन और वोटिंग कार्ड क्यों दिए? आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धवन ने सवाल किया कि क्या आपने इन सभी अधिकारों को देकर इन अवैध निर्माणों को मान्यता नहीं दी है? उन्होंने मांग की कि यदि प्रशासन लाल डोरा के बाहर के निर्माणों को अवैध मानता है, तो जो अधिकारी जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए, न कि उन गरीबों और निर्दोष लोगों को, जिन्होंने अपनी सारी कमाई छोटा सा आशियाना बनाने में लगा दी। धवन ने आगे आश्वासन दिया कि कृषि भूमि का अधिग्रहण बाजार दर पर किया जाएगा।
बैठक में धवन के समर्थन में इन सभी गावों में चुनाव प्रचार की रणनीति भी तैयार की गई। चंडीगढ़ के इन 22 गावों में चुनाव प्रचार करने के लिए 50 लोगों का एक ग्रुप भी बनाया गया जो प्रतिदिन इन गांवों में घर घर जाकर धवन के हक में प्रचार करेगा।  इस प्रचार अभियान की शुरुआत वीरवार से धनास व सारंगपुर गांव से होगी।  धवन ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत किया तथा उनके इस निर्णय के लिए धन्यवाद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.