28 साल पुराने ड्रग-पेडलिंग केस में आरोपी गिरफतार: एसटीएफ ने सिरसा से किया काबू

जगदीप (हिंद जनपथ ) पंचकूला- – हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा लगभग 28 साल पुराने “चूरापोस्त” तस्करी के मामले में आरोपी नषा तस्कर को सिरसा जिले से काबू किया गया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपी की पहचान गांव जंडवाला जाटान निवासी 58 वर्षीय बलदेव सिंह उर्फ बल्ला के रूप में हुई है।
वर्ष 1990 में, सदर थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी बल्ला को 33 बैग (1320 किलोग्राम) ‘‘चूरा पोस्त‘‘ सहित गिरफतार किया गया था। इस मामले में निचली अदालत द्वारा आरोपी के बरी होने के बाद, पुलिस ने उच्च न्यायालय में पैरवी की जहां से हाईकोर्ट ने बल्ला को दोषी मानते हुए उसे 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई।

शीर्ष अदालत ने भी उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध के तीन अन्य मामलों में भी शामिल रहा है। 58 वर्षीय नषा तस्कर को पंजाब पुलिस ने वर्ष 1993 में 15 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने उसे 10 साल कैद के साथ-साथ 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। करीब ढाई साल की सजा काटने के बाद से वह फरार चल रहा था। इसके अलावा, उसके खिलाफ वर्ष 1994 में कालांवाली पुलिस स्टेशन में शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामले भी दर्ज किए गए थे। दोनों मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा काट चुका है। अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.