3 लाख का इनामी नक्सली लच्छु गिरफ्तार

जगदलपुर । बीजापुर जिला पुलिस ने मंगलवार को 3 लाख के इनामी नक्सली को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्‍हा ने बताया कि, थाना गंगालूर से डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन, नक्सली अभियान एवं नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में दुगईगुड़ा, मुरदण्डा, कमरगुड़ा की ओर रवाना हुआ था। अभियान के दौरान मंगलवार को ग्राम दुगईगुड़ा एवं कमरगुड़ा के मध्य जंगल में 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुकते-छिपते भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पूछताछ का गई तो उसने अपना नाम  लच्छु उईका उर्फ विज्जा बताया । उसके विरुद्ध थाना गंगालूर में हत्या, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स  एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कुल  7 स्थाई वारंट लंबित होना पाया गया । पकड़ा गया आरोप‍ित स्थाई वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिये विगत 7-8 वर्षों से कमकानार छोडक़र आवापल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरदण्डा में निवास कर रहा था। पकड़ा गया आरोपि‍त नक्सली संगठन में सीएनएम कमाण्डर के पद पर कार्यरत रहा। उस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 लाख का इनाम घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.