नगरोटा में टूरिस्ट साइट विकसित करने को डीपीआर बनाने के निर्देश
गग्गल-लंज-मशरूर-नगरोटा सूरियां-हरिपुर गुलेर की भी बनेगी डीपीआर
इको पार्क निर्मित करने के लिए भी वन विभाग को दिए निर्देश
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में ग्रामीण पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन मार्गों को विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं भी दी जा सकें। इस के लिए लोक निर्माण विभाग, वन विभाग को डीपीआर भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंगलवार को डीसी कार्यालय के सभागार में ग्रामीण पर्यटन साइट्स तथा पर्यटन मार्गों को विकसित करने के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर नगरोटा बगबां में टूरिज्म साइट्स विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं जिसमें सूचना केंद्र, रेस्तरां, वॉश रूम, सोवनियर शॉपस, भवनों का सौंदर्यीकरण, पार्किंग सुविधा, साइनेजिज इत्यादि तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसके साथ ही टूरिस्ट रोड गग्गल-लंज-मशरूर-नगरोटा सूरियां-हरिपुर गुलेर को भी बेहतरीन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इस मार्ग पर जगह जगह पर यात्रियों के लिए वर्षा शालिकाएं, शौचालय इत्यादि निर्मित करने के साथ साथ विभिन्न जगहों पर मार्ग को चौड़ा करने के लिए भी डीपीआर तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि वन विभाग को ग्रामीण टूरिज्म के दृष्टिगत इको पार्क बनाने के लिए भी आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके और ग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा इन संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन मार्गों को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने से ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार के नए साधन भी विकसित होंगे। इससे पहले उपनिदेशक पर्यटन विनय धीमान ने ग्रामीण पर्यटन साइट्स को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, उपंडलाधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.