50 लाख की फाइनेंशिअल अप्प्रोवल ना मिलने के कारण अटका 5.50 करोड की लागत से बन चुका ब्रिज

करीब 20 गांव को आने-जाने में होगी सहुलियत नागलियां सुहाली ब्रिज से
चंडीगढ़| पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विकास कार्यों की झडी ने पंजाब में जहां कांग्रेस को पंजाब वासियों के दिलों में स्थान देना शुरू किया वहीं लोक निर्माण विभाग ने कुराली/खरड के लोगों की सहूलियत पर विराम लगा रखा है | गांव नग्लिया सुहाली केआसपास के गांव वालों से बात करने पर उन्होने बताया कि इस सड़क के व ब्रिज के इंतज़ार में करीब 30 साल बीत गये लेकिन जैसे ही उन्हे पता चला कि यहां ब्रिज व सड़क निर्माण होने वाली है ताब उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा | विभाग ने करोड़ो रुपये की लागत से  ब्रिज तो बना दिया लेकिन उसके साथ गाँवो को जोडने वाली सड़क आधी अधूरी छोड देना ब्रिज के होने का फायदा भी नही होगा | अगले एक महीने तक निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा:चीफ़ इंजीनियर ज्योति अरोड़ा
लोक निर्माण विभाग के चीफ़ इंजीनियर ज्योति अरोड़ा से इस बाबत पूछने पर उन्होने कहा कि यह मामला उनके विचाराधीन है व केस अप्रूवल के लिए भेजा है,अप्रूवल मिलते ही  इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा |उन्होने बताया कि अगले एक महीने तक इसे शुरू कर दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.