91 लोगों ने एनएसी मार्केट मनीमाजरा में किया रक्तदान और 11 ने ली अंगदान की शपथ

चंडीगढ़ – शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक, पीजीआई , रोटो, पीजीआई, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एनएसी मार्केट में रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर काउंसलर सरबजीत कौर, काउंसलर अनिल दुबे, मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामदयाल एवं चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेश बंसल, प्रधान अमित जैन एवं जनरल सेक्रेटरी संदीप जैन ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में सर्दी की वजह से रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और रक्तदान शिविर लगाकर कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान शिविर में 91 युवाओं ने रक्तदान किया और 11 ने‍ अंगदान की शपथ ली । इस अवसर पर शिवालिक एनक्लेव मार्केट एसोसिएशन के सुरजीत सिंह बंटू, तरसेम गर्ग, निखिल बंसल, रोहित गावरी, अमन रेहलान, दीपक, आशीष महल, संजय गोयल, बलबीर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.