अंतरिक्ष स्टेशन पर 11 महीने बिताकर वापस लौटी अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री

अलमाती (कज़ाकिस्तान) । नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच गुरुवार को अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर 11 महीने का लंबा समय गुजार कर वापस पृश्वी पर लौट आईं हैं। किसी महिला द्वारा अंतरिक्ष में बिताया गया यह सबसे लंबा समय है। क्रिस्टीना ने अंतरिक्ष में 328 दिन बिताए। इस दौरान इनके साथ यूरोपीय स्पेस एजेंसी के लुका पारमिटानों और रूसी स्पेस एजेंसी के अलेक्जेंडर स्कोवोर्तसोव भी थे। अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस ने जो लैंडिग स्थल से वीडियो बनाया है, उसमें मॉड्यूल से निकलते समय क्रिस्टीना कोच हंसती हुई दिख रही हैं। उल्लेखनीय है कि क्रिस्टीना पिछले साल 14 मार्च को पृथ्वी से चली थी। उन्होंने कहा कि अपनी इस उपलब्धि से वह बेहद खुश हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने क्रिस्टीना को ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने वाली महिला का रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। तुम दूसरों के लिए प्रेरणा हो। तुमने अमेरिका को गर्व महसूस कराया है।” क्रिस्टीना 41 साल की हैं और एक इंजीनियर हैं। उन्होंने पिछले साल 28 दिसम्बर को एक महिला का अंतरिक्ष में रहने के 289 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नासा की पेगी व्हिटसन ने साल 2016-17 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.