आईटीआई महिला में स्किल डेवलपमेंट और साइबर अटैक जागरूक शिविर का किया आयोजन

भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीसी नरेश नरवाल के मार्ग दर्शन में स्थानीय राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट और साइबर अटैक से कैसे बचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बलवीर सिंह ने की। शिविर में कोड प्रेफर प्राइवेट लिमिटेड हिसार से गौरव बाना और विवेक गौतम ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट और साइबर अटैक से कैसे बचे के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने इन सभी क्षेत्रों की ऑनलाइन जॉब्स और ऑफलाइन जॉब्स को कैसे ज्वाइन करे के बारे में भी बताया। उन्होंने इसके साथ ही आईटीआई ट्रेड का कॉर्पोरेट जगत में अवसर के नए आयाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपरेंटिस और प्लेसमेंट ऑफिसर नेहा गुप्ता और राजीव कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य व अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.