न्याय कई बुराइयों और गैर-सामाजिक तत्वों से दूर रखने में समाज की रक्षा करता है: सीजेएम कपिल राठी

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमैन तथा जिला एवं सत्र नयायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला कल्याण अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी के सहयोग से विश्व सामाजिक न्याय दिवस गंाव तिगड़ाना के गुरु रविदास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने बतौर मु ख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित रकते हुए सीजेएम श्री राठी ने कहा कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर हम सभी को सब मिलकर जाति-धर्म, गरीबी- अमीरी, वंश-वर्ग आदि सारे भेदभाव को भूलाकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए न्याय बेहद अहम होता है। न्याय समाज को कई बुराइयों और गैर-सामाजिक तत्वों से दूर रखने के साथ लोगों के नैतिक और मानवाधिकारों की रक्षा भी करता है। मुख्य वक्ता प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि बिना किसी भेदभाव के, समान रूप से, हर किसी व्यक्ति को, न्याय मिल सके और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के उद्देश्य विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सामाजिक न्याय, समानता, भेदभाव व संघर्ष को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। तहसील कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार और जिला समाज कल्याण विभाग के सहायक नरेन्द्र कुमार अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दोनों विभागों से संबंधित अधिकारियों ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर और उनका समाधान किया गया। इस दौरान गुरु रविदास भवन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह, जिला पार्षद कृष्ण, एडवोकेट राजेश तंवर सहित गांव के मौजूद लोगों ने स्वागत किया। मंच का संचालन समाजसेवी दीपा तंवर ने किया। इस अवसर पर मास्टर जयप्रकाश शर्मा, रमेश, राजेंद्र सिंह, कर्मवीर, कवंर सेन, अजीत सिंह, संदीप रंगा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.