वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरणों के लिए जिलाभर से 900 से अधिक वरिष्ठï नागरिकों ने करवाया पंजीकरण :डीसी नरेश नरवाल

-सोमवार को जिला रेडक्रास सोसायटी परिसर में आयोजित हुआ पंजीकरण शिविर

भिवानी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने बताय कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से जिलाभर में आयोजित किए गए खंड स्तरीय शिविरों में जिले के 900 से अधिक वरिष्ठïजनों ने वयोश्री योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। सोमवार को भी स्थानीय जिला रेडक्रास सोसायटी परिसर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरमंद वरिष्ठïजन अपना पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचे। डीसी ने बताया कि वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठï नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाते हैं। इसी के चलते जिले के सभी खण्डों में 14 फरवरी को बवानीखेडा, 15 फरवरी को तोशाम, 16 फरवरी को सिवानी, 17 फरवरी को कैरू, 18 फरवरी को बहल, 19 फरवरी को लोहारू एवं अंतिम शिविर 20 फरवरी को रेडक्रास भवन में आयोजित किए गए हैं। सोमवार को रेडक्रास परिसर में आयोजित पंजीकरण शिविर में भी अनेक वरिष्ठïजन सहायक उपकरणों के लिए अपना पंजीकरण करवाने के लिए आए। चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठïजनों के आंख, कान आदि की जांच की गई। जिला रैडक्रास सचिव प्रदीप कुमार ने इस दौरान बताया कि एम्लिको कंपनी द्वारा वरिष्ठïजनों को जरूरत के हिसाब से वयोश्री योजना के सहायक उपकरण जैसे छडी, बैशाखी, वॉकर, ट्राइपॉडस, क्वाडपॉडस, कान की मशीन, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड, चेयर कमोड सहित, सिलिकॉन सीट, नी ब्रेस, स्पाइनल स्पोट, सरवाइल कॉलर, लम्बोसैक्रल बेल्ट, वॉकर व रोलेटर ब्रेक सहित, छडी सीट सहित, फुट केयर फिट आदि प्रदान किए जांएगे। इस अवसर पर उप अधीक्षक जयभगवान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार, आरसीआईटी प्रबंधक संजय कामरा, लिपिक सीमा रानी, लिपिक जोगेन्द्र सिंह सहरावत, लिपिक गोविन्द सिंह, लेखाकार केशव, एलिम्को टीम के विशेषज्ञ रोहित भारद्वाज, श्रीकांत ऑडियोलोजिस्ट, करण, अनुराग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.