आस्ट्रेलिया में भी मार्च 2020 में होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

कनाडा में भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन पर चल रही बातचीत

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 के गीता सेमीनार में पहुंचेंगे 15 देशों के प्रतिनिधि

चंडीगढ़ । प्रदेश की तरफ से आस्ट्रेलिया में भी मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कनाडा में महोत्सव के आयोजन को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है। हालांकि मारीशस और इंग्लैंड में पहले गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है। अहम पहलू यह है कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 15 देशों के विद्वानजन और शोधार्थी शिरकत करेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का स्वरूप पिछले चार साल से लगातार बड़ा स्वरूप ले रहा है। जहां गत वर्ष गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में 40 लाख लोगों ने शिरकत की, वहीं जिला मुख्यालयों पर भी तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं माॅरीशस और इंग्लैंड के लंदन में भी गीता महोत्सव का आयोजन कर शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब आस्ट्रेलिया में मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद कनाडा में भी गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बातचीत चल रही है। इस महोत्सव का आयोजन अन्य देशों में भी किए जाने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में भगवद गीता का सनातन दर्शन और सार्वभौमिक कल्याण विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में अमेरिका से गीता मनीषी सत्य कालड़ा, रूस से गीता मनीषी ओलेग गोरशवस्की, जापान से प्रोफेसर हीरोयूकी सातो व प्रोफेसर रिकोशान, मारीशस से डॉ. अनीता सेवुगोलोलम, प्रोफेसर विश्वानंद पटैया, इंडोनेशिया से प्रोफेसर केटयूट डोंडर, बेल्जियम से गीता मनीषी प्रोफेसर कपिल कुमार, अमेरिका से गीता मनीषी वंदना झींगन, ब्रिटेन से अमित राव जोशी सहित अन्य देशों से शोधार्थी और विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों से प्रतिनिधि पहुंचेंगे।
नेपाल, माॅरीशस और ब्रिटेन के दूतावास भी पहुंचेंगे महोत्सव में :
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 15 देश भाग ले रहे हैं और ब्रिटेन, माॅरीशस, आस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रतिनिधिमंडल भी पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं नेपाल, मारीशस, ब्रिटेन आदि देशों के दूतावास भी भागेदारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.