उत्तर कोरिया ने कम दूरी की दो मिसाइल दागी

सिओल । उत्तर कोरिया ने शनिवार को कम दूरी की दो मिसाइल दागी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह हाल के दिनों में दागी कई कम दूरी की मिसाइलों में शामिल हैं। दक्षिण केोरिया के सेना प्रमुख ने बताया कि उनकी सेना ने दोनों प्रक्षेपित मिसाइलों को देखा है , जो समझा जाता है कि कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। ये मिसाइल 380 किलामीटर  दूरी  तक हवा में जाकर पूर्वी समुद्र में गिरी जो जापान का समुद्र भी कहलाता है।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना उत्तर में चल रही गतिविधियों पर तत्परता से नजर रखे हुए है और पूरी तरह तैयार है। जापान के रक्षामंत्री टाकिशी इवाया ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हमे भी लगता है कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागकर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 अगस्त को किम जोंग उन की निगरानी में दो मिसाइलों का प्रेक्षापण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.