राहुल गांधी संग श्रीनगर पहुंचा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल, एयरपोर्ट पर रोके गए

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर प्रशासन की एडवाइजरी को दरकिनार कर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिनिमंडल श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसे एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में 11 नेता हैं, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा और डी राजा आदि शामिल हैं। ये सभी नेता विस्तारा की फ्लाइट से श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचे हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है और सभी विपक्षी नेताओं को वहीं रोक कर रखा गया है तथा उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि कोई भी राजनीतिक दल कश्मीर के दौरे पर न आए, क्योंकि इससे यहां पर धीरे-धीरे हो रही शांति बहाली में बाधा पहुंचेगी। सरकार की इस एडवाइजरी की अनदेखी करते हुए विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर पहुंचा, जिसे एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.